धनंजय जाट/आष्टा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सौपे ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी की कॉलेज में एनसीसी केडेट को यूनिफॉर्म चेंज करने में बड़ी समस्या आती है, उनके लिए एक रूम की व्यवस्था की जावे।
महाविद्यालय में शौचालयों में गंदगी व्याप्त है और शौचालय जर्जर अवस्था में पहुच गये है उन्हें ठीक कराये जाये, समस्त छात्र छात्राओं को कॉलेज ड्रेस पहन कर आना अनिवार्य करें, महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे महाविद्यालय की शांति कभी भी भंग हो सकती हैं इन पर पूर्णता प्रतिबंध लगाएं, कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कक्षाएं लगाई जाएं।
महाविद्यालय में प्रार्थना नियमित रूप से कराई जाये, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समस्त छात्र-छात्राएं आप से यह मांग करते हैं। परिषद ने कहा अगर इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समस्त छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन का वाचन अंकुश सोनी ने किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला संयोजक सतपाल ठाकुर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र ठाकुर, पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत, अनमोल सोनी,विकास डाबी, देवेंद्र बागवान, पूजा रनावा, किरण वर्मा, सपना श्रीवास्तव, कंशुल पाटीदार, अंजलि गुनावदिया, प्रभा यादव,आकाश चौबे, नवीन सेन, नीरज ठाकुर, राहुल जाट, दीपेश माहेश्वरी, नरेंद्र जाट ,शिवपाल राजपूत, जितेंद्र मेवाड़ा ,विशाल मेवाड़ा, आशीष पाटीदार, राम राजपूत ,बबलू खान, नवीन सेंधव, सुरेंद्र राजपूत, हेमंत बागवान ,लखन यादव, विशाल महेश्वरी, रवि, प्रदीप, सोहन, सचिन, सतीश, देवराज, दीपक, चिंटू, आनंद जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।