धंनजय जाट/आष्टा:- नगर में संचालित प्रतियोगिता शिक्षण संस्थान साईं एकेडमी द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018-19 में वर्ग 1 एवं वर्ग 2 में चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर श्री राकेश सोलंकी एवं विशेष अतिथि श्रीमती रेखा सोलंकी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर श्री सोलंकी ने संस्था के छात्र-छात्राओं को सफलता के सूत्र बताए एवं अपनी सफलता की यात्रा साझा की। चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रियंका करोरिया, पदमा परमार, श्यामु मालवीय, संघमित्रा धांसू, वर्षा यादव, अमन सिटोलियां, पवन राया, अनूप बारोड़ का संस्था द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अंत में संस्था के संचालक श्री कमलेश तथा श्री मिथुन पुष्प ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन छात्रा श्रोनिका मल्होत्रा एवं राखी मालवीय ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक साथी देवेंद्र बरोडि़या एवं विनोद करंजा उपस्थित रहे साथ ही अतिथि चंद्रपाल विश्वकर्मा, राजेंद्र बारोड़, राजकुमार वर्मा, कैलाश शर्मा, अंतिम मालवीय, अर्चना प्रजापति एवं संस्था के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।