धंनजय जाट/आष्टा। सर्वधर्म समिति का शपथ समारोह खीस्त प्रेमालय मे संपन्न हुआ। जिसमे सर्वप्रथम मोमबत्ती लगाकर कार्यक्रम की अतिथिगणो ने शुरूआत की। वही फादर थामस ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्वधर्म समिति का उद्देश्य एक दूसरे के साथ मिलकर रहने का संदेश देती है। उन्होन सभी लोगो का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मीना विनीत सिंगी ने सर्वधर्म समिति के पदाधिकारी नियुक्त किए।
वही शपथ समारोह के मुख्य अतिथि डॉ हीरा दलोद्रिया रहे। श्री दलोद्रिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सर्वधर्म समिति एक ऐसी समिति है जिसमे सभी धर्मो के लोग रहते है। मैं तो यह कहू कि इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही। हर इंसान का धर्म पहले हिंदुस्तान होना चाहिए। फिर अपने हिसाब से अपने धर्म को माने। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी ने कहा कि यह समिति गरीब जरूरतमंदो को हर पल मदद करने का कार्य करेगा। हमारे द्वारा हर त्यौहारो पर आयोजन कर भाईचारा से जीने का उद्देश्य बताएगे। पूर्व अध्यक्ष श्रीमति नवदीप कौर ने कहा कि एकता के गीत गाते हुए समिति के सभी पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया।
वही संरक्षक फादर थॉमस, नवदीप कौर, अजमतउल्लाह खां ने दो पंक्तियो मे कहा कि मंदिर मस्जिद रंगी हो अपने अपने रंग से सब करे इनमे इबादत अपने अपने ढंग से घर में हिंदु घर मे मुस्लिम घर मे इसाई हो पर बात आए जब वतन की सिर्फ हिंदुस्तानी हो हम के साथ अपनी बात रखी।
वही सर्वधर्म समिति मे अध्यक्ष डॉ श्रीमति मीना सिंगी, परमवीर कौर, कोषाध्यक्ष किरण रांका, प्रवक्ता जहूर मंसूरी, सांस्कृतिक सचिव शाकुंतला छाजेड़, सचिव रोहित मिंज, रीना दिलकर, आदि को बनाया गया। वही मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमति बिंदु सोनी, रईस मंसूरी, सनी राबर्ट, मोहम्मद सादिक, प्रकाश छाजेड़, डॉ जुनैद, शाईनी अंजुम, प्रियंका धाड़ीवाल, विनीत सिंगी, रानू खत्री, रिचा गुलवानी शामिल रहे।