धंनजय जाट/आष्टा। श्री सुदामाजान सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडी व्यापारी संघ एवं व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर की अध्यक्षता में मंडीगेट कमलादेवी धर्मशाला पर आयोजित की गई। जिसमें पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा गत अध्यक्ष मेहरबानसिंह मेवाडा द्वारा प्रस्तुत किया गया ओर आगामी कथा के आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर नवीन कथा समिति का गठन किया गया।

जिसमें कथा समिति का अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव को सर्वसम्मिती से बनाया गया।

कथा का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक खण्डेलवाल गा्रंउड पर रखा गया हैं। कथा व्यास श्री मिठठुपुरा सरकार कुमेरसिंह जी द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। समिति में उपाध्यक्ष मेहरबानसिंह मेवाडा, सचिव सवाईसिंह ठाकुर दोनिया, सहसचिव अनिल प्रहलाथिया, मंत्री गोलु प्रजापति, संरक्षक अनोखीलाल खण्डेलवाल, कृपालसिंह पटाडा, रूपेश राठौर, डां रतनसिंह, देशचंद वोहरा, रमेशचंद्र राठौर, भगवतसिंह मेवाडा, जितेन्द्र धाडीवाल, प्रदीप राठौर, ज्ञानु मामा जायसवाल, बंटी जायसवाल, कमल ताम्रकार रहेंगे।

बैठक में इस अवसर पर समिति के सदस्यों के रूप में राकेश विश्वकर्माद्व नरेन्द्र भाटी, सुरजसिंह ठाकुर, गोविन्द सोनी, सोनु मेवाडा, मनजीत राजपूत, राजीव पंवार, सुनील आदिनाथ, गजेन्द्रसिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!