धनंजय जाट/आष्टा:- भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी आष्टा के कृषक विश्राम गृह में आयोजित की गई बैठक में समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें बिजली विभाग के संबंध में सिंचाई की 10 घंटे की सप्लाई पूरी की जाए क्योंकि प्राय विभिन्न फिटरओ पर 9 घंटे की सप्लाई मिल रही तथा ट्रांसफार्मर चेंज करने में विलंब हो रहा है तथा विभाग किसानों की आवश्यकता अनुसार टाइम प्ररी कनेक्शन उपलब्ध कराए कृषि विभाग खाद का वितरण सुचारू रूप से कराएं तथा पर्याप्त एवं समय से कराएं आदि समस्याओं पर चर्चा की एवं राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की।
बैठक में संभाग जैविक प्रमुख जीवन सिंह परमार जिला कोषाध्यक्ष जगदीश डाबरी तहसील अध्यक्ष आष्टा राकेश वर्मा तहसील मंत्री दरियाव सिंह पांचाल तहसील उपाध्यक सचिन पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदर सिंह ठाकुर तहसील उपाध्यक्ष चंदर सिंह लोरास कमल यादव मीडिया प्रभारी धर्म सिंह माली खेड़ी विक्रम सिंह यादव ज्ञान सिंह डाबरी दशरथ सिंह डाबरी कैलाश जी रमेश हुसैनपुर आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।