धनंजय जाट/आष्टा। अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन की बैठक शीतल भूपेंद्र जैन के सांई कॉलोनी स्थित निवास पर संपन्न हुई। जिसमें मंच की सभी महिलाओं ने दीपावली मिलन समारोह के साथ धार्मिक गेम आदि खेला गया। श्री भक्तांबर जी का पाठ एवं महामंत्र नवकार का जाप किया गया ।साथ ही पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए इस हेतु भगवान से प्रार्थना भी की गई । विजेता महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया।
अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महिला जागृति मंच मेन की बैठक में नव वर्ष के शुभ आगमन के पूर्व मंच की मासिक बैठक में श्री भक्तांबर जी पाठ , महामंत्र नवकार का जाप उपस्थित सभी महिलाओं ने किया। बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से सभी को बचाने हेतु प्रार्थना की गई। मंच की प्रार्थना के साथ ही राष्ट्रीय संत आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।