आष्टा:- एड्स दिवस पर हुऐ विभिन्न कार्यक्रम, हमें एच.आई.वी. पीडित से सहानुभूति रखने की आवश्यकता है न कि उनके साथ भेदभाव करने की:- डॉ. ललिता राय
Updatenews247.Com/आष्टा। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में 01 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय मे एड्स जागरूकता के संबंध में रेड-रिबन के अन्तर्गत डॉ. पुष्पलता मिश्रा एवं डॉ. जितेन्द्र मालवीय ने एच.आई.वी. एड्स के लक्षण, कारण व बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की रेड-रिबन प्रभारी डॉ. ललिता राय ने बताया कि एच.आई.वी. एक वायरस है, जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। इसलिए हमें इसे छिपाना नहीं है तुरन्त इसका परीक्षण करवाना चाहिए ताकि इस फैलने से रोका जा सके। हमें एच.आई.वी. पीडित से सहानुभूति रखने की आवश्यकता है न कि उनके साथ भेदभाव करने की। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु एक जागरूता रैली का भी आयोजन किया गया जिसे नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस अवसर पर डॉ. जैनेट जार्ज, डॉ. सीमा त्रिवेदी, श्रीमती अंजू परिहार उपस्थित थे।