सीहोर जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ₹685000 के 52 मोबाइल सर्च करने में की सफलता प्राप्त, उक्त 52 मोबाइलों में से 12 मोबाइल चोरी करना पाये जाने पर आष्टा, कोतवाली, मंडी थाना में प़थक-प़थक 3 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की, SP मयंक अवस्थी ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी
धनंजय जाट/सीहोर:- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में गुम मोबाइलों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान…