विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने सिविल अस्पताल आष्टा का किया औचक निरीक्षण
Updatenews247.Com/आष्टा:- विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने सिविल अस्पताल आष्टा का औचक निरिक्षण किया। विधायक श्री मालवीय ने मरीजो के वार्ड में जाकर मरीजो के उपचार संबंधित जानकारी ली एवं मरीजों से पूछा गया की समय-समय पर डॉ. अपनी ड्यूटी उपरांत आपको देखने को आते है या नहीं एवं आपका उपचार सही तरीके से हो रहा है? और आप लोगों को कोई परेशानी तो नहीं आ रही है? विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने डॉ. और स्टाफ से पूछा कि सब अस्पताल ठीक से चल रहा है एवं स्वच्छता संबंधित साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की। और डाक्टरों को बताया गया की मरीजो को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होना चाहिए समय पर अपनी ड्यूटी पर रहे और मरीजो का सही तरीके से उपचार किया जाय। निरिक्षण के दौरान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय के साथ पंकज नाकौड़ा, गजेन्द्र मालवीय, विशाल चौरसिया, पंकज राठी, अक्षत पाठक, सुमित मेहता, मानसिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।