वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, आईसर वाहन सहित 90 नग सागौन जप्त, वन माफियाओं की खेर नहीं रोज होगी गश्त:- रेंजर राजेश चौहान

dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

Updatenews247.Com:- आष्टा डीएफओ डॉ अनुपम सहाय के निर्देश पर पूरी जिले की टीम रात्रि गष्त के साथ साथ वनो की सुरक्षा एवं वन भूमि की रक्षा के लिये तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुये सुरक्षा में लगा हुआ है एसडीओ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में बीती रात रेजर राजेश चौहन एवं उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली। रेंजर श्री चौहान ने बताया कि बीती रात जब हमारी टीम गष्त कर रही थी वही उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सिद्धीकगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नीलबड़ के पास शाहपुरा गॉव के पास से एक आयसर सागौन से भरी निकलने वाली है हमारी टीम ने सिद्धीकगंज एवं आष्टा मार्ग व खाचरोद मार्ग पर निगरानी रखी जिसका परिणाम रविवार की सुबाह 5 बजे के लगभग एक आयसर आती हुई दिखी, जिसे घेरा बन्दी कर चैक किया तो उसमें सागौन भरी हुई थी तभी अंधेरे का फायदा उठार कर वाहन चालक फरार हो गया। रेंजर राजैश चौहान ने बताया कि आयसार क्रमांक एमएच 18 बीजी 4042 को चैक किया तो उसमें 90 नग सागौन के मिले जिसका घ.मी. 6.902 है। जिसकी कीमत लकड़ी एवं वाहन की लगभग 10 लाख रूपये आंकी गई। आरोपी की विरूद्ध अपराध क्रमांक 24654/01 पंजीबद्ध किया गया है वही आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस महत्वपूर्ण सफलता में रेंजर राजेश चौहान डिप्टी रेजर चन्दरसिंह भिलाला, वनपाल राजू पांडे, वनरक्षक शैलेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, चेतन परिहार, सुनील कनेरिया, हरिओम कल्मोदिया, घनष्याम पांडे, दरियाव सिंह, आदि वनकमिर्यो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!