धनंजय जाट/सीहोर:- खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने जिले के हॉकी फिडर सेन्टर पर खिलाड़ियों को हॉकी किट का वितरण किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने 55 खिलाड़ियों को हॉकी किट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए खेल बहुत आवश्यक है। सभी खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत के साथ खेले और प्रतियोगिताओं में अव्वल आए।