धनंजय जाट सीहोर/नसरुल्लागंज:- वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ मनोज बालोदिया, वेटनरी असिस्टेंट सर्जन, पशुचिकित्शालय, नसरुल्लागंज , डॉ आशीष कुमार मिश्रा, वेटनरी असिस्टेंट सर्जन, पशुचिकित्शालय, चकल्दी एवं श्री दिनेश वर्मा, भारतीय गाय संवर्धन एवं मिल्क, उधमी नसरुल्लागंज ने
पशुपालन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे आचार्य, विद्यासागर 10+1 बकरी बैंकमाई, कुक्कुट, मदरभूमिट पेट शोप, पेटस बेडल, मिल्क बॉलर रेडी टू ईट चिकत् रेडी टू ड्रिंक गोट मिल्क कैफे इत्यादि और विकास कार्यक्रम इत्यादि कार्यक्रमों की जानकारी दीं साथ ही उद्यमी बनने के तरियों पर चर्चा कर शंकाओं का समाधान किया. कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं आधिकाधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।