धनंजय जाट/आष्टा। एक विवाह समारोह में शामिल होने हकीमाबाद पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के स्कुल शिक्षा मंत्री स्वंतत्र प्रभार व सामान्य प्रशासन मंत्री इन्दरसिहं परमार का भव्य स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री हकीमाबाद पहुंचे जहां वे एक विवाह समारोह में शामिल हुए।
उसके पश्चात शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भाजपा के वरिष्ठ सहकारी नेता देवीसिंह परमार काका जी के निवास पर जाकर उनके परिवार की कुशलता जानी तथा ग्राम के सभी कार्यकर्ताओ के साथ गाँव के सभी लोगो से मिले। युवा नेता महेन्द्र परमार के आग्रह पर बहुत से कार्यकर्ताओ के घर जाकर भी मंत्री परमार ने उनसे भेंट की। हकीमाबाद पहुचे शिक्षा मंत्री लगभग 3 से 4 घण्टे ग्राम में रुके ओर एक एक कार्यकर्ता की समस्या जानी तथा उनके समाधान के लिए बात की।
इस अवसर पर ओमप्रकाश दद्दू, प्रेम सिंह सैनिक, गेन्दालाल मास्टर सहाब, विष्णु परमार, जमना प्रसाद परमार, मानसिंह परमार, मोहन परमार, भगवतसिह परमार, प्रभु दयाल परमार, गुलाब सिंह परमार, दुर्गा प्रसाद, आन्नद परमार, ओमप्रकाश परमार, सुरेश परमार, कुमारी रानु परमार आदि उपस्थित रहे।