धनंजय जाट/आष्टा:- दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत आयोजित किए जाने के संबंध में। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री रामानंद चंद के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के द्वारा लोक अदालत के प्रचार-प्रचार हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिस बैठक में समस्त न्यायाधीशगण आष्टा, श्रीमान अध्यक्ष/सचिव महोदय समस्त अधिवक्ता संघ, उपमहाप्रबंधक विद्युत विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आष्टा, थाना प्रभारी आष्टा/जावर के साथ विचार-विमर्श कर बताया गया कि
लोक अदालत में आपके विभाग में प्रिलीटिगेशन के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरणों, राजस्व, जलकर एवं अन्य सभी प्रकरण जिनमें लोक अदालत के माध्यम से निराकरण संभव हो उन राजीनामा योग्य प्रकरणों, नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल एवं आपराधिक प्रकरणों, 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता के राजीनामा योग्य मामले, क्लेम प्रकरण, अधिक से अधिक निराकरण किए जाने हेतु लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहनों द्वारा पूरी आष्टा, जावर, तहसील एवं नगर में समझौते के आधार पर राजीनामा किए जाने के लिए नागरिकों को यह प्रचार रथ रवाना किए जाऐंगे। बैंक रिकवरी एवं विद्युत विभाग के प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। जन जागृति के लिए प्रचार रथों को गाॅंव-गाॅंव भेजे जाने हेतु रवाना किया जाएगा।