धनंजय जाट/आष्टा:- शासकीय मॉडल स्कूल आष्टा में विधिक साक्षरता एवं सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पास्को एक्ट 2012 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आष्टा न्यायधीश बॉबी सोनकर, अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राजमल धारवां एवं विशेष अतिथि अधिवक्ता जावेद अली खान, आष्टा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई निकिता सिंह, संकुल प्राचार्य एन एस ठाकुर द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय प्राचार्य सीएल पेठारी द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
माननीय न्यायधीश द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को पास्को एक्ट के अंतर्गत विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धरावा ने विद्यार्थियों को अपने अनुभव के आधार पर बच्चों को सही और गलत का निर्णय लेने की समझाइश दी एवं सही राह पर चलने की प्रेरणा दी।
सब इंस्पेक्टर निकिता सिंह ने छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में संवेदनशील और सजग रहने के बारे में बताया अधिवक्ता जावेद अली द्वारा विद्यार्थियों को लिखना पढ़ना आगे बढ़ना व आवश्यकता और को लय वृद्ध कर प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य एवं प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी आष्टा बीआरसी कार्यालय से बी सी जी शालिनी सारेसिया जन शिक्षक रजनीकर महेश्वरी एवं
ज्ञानसिंह मेवाडा़ संस्था स्टाफ से आजाद सिंह धांसू, मुकेश सोलंकी, राजेंद गहरवाल, ममता हाटेकर, दिनेश गहरवाल, धीरजसिंह राजपूत, संगीता मेवाड़ा, संध्या वेदी, प्रेमसिंह धांसू सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गहरवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन मुकेश सोलंकी द्वारा किया गया।