धनंजय जाट/सीहोर:- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में गुम मोबाइलों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान इलेक्ट्रिनिक सर्विलेंस टीम एवं थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों से गुम हुये मोबाईलों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।
निर्देशानुसार थानों में गठित टीमों एवं इलेक्ट्रिनिक सर्विलेंस टीम के अथक प्रयास से कुल 52 मोबाईल कीमत 685000/- रूपये (छहः लाख पिच्चयासी हजार रूपये) मूल्य के सर्च करने में सफलता प्राप्त की। उक्त 52 मोबाइलों में से 12 मोबाइल चोरी करना पाये जाने पर थाना कोतवाली, मण्डी एवं आष्टा में प़थक-प़थक 03 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
जिसे 24 नवम्बर-2021 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष सीहोर में आवेदकों गुम हुये मोबाइल आवेदकों को लौटाये गये। आवेदकों को अपना गुम मोबाईल मिलने पर काफी प्रसन्नता हुई, जिनके द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
एक आवेदक ने यह भी कहा कि साहब मैैैने अपना मोबाइल किस्तो पर खरीदा था, एक माह बाद वह गुम गया और उसकी किस्त में अभी भी भर रहा हॅूं । मोबाइल मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई हैं नहीं तो मुझे दौहरा नुकसान होता, मैं सीहोर पुलिस का अभारी हूॅl पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।