अवैध शराब जप्त:- थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से 4 लीटर देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सटोरिये गिरफ्तार:- थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से क्रमशः 200-200/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर पृथक-पृथक सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 1470/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज:- थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम बोरदीकंला निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने पहित सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों के विरूद्ध दहेज में 3 लाख रूपये एवं मोटर सायकल की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। रिपोर्ट पर भादवि. की धारा 498-ए, 3/4 दहेज प्रति. अधिनियम के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।