धनंजय जाट सीहोर/इछावर:- राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष बादल गोस्वामी की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष खासतौर से मौजूद रहे। इसमें आगामी माह में शहर में जिला सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया।
साथ ही संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें सर्वसम्मति से ओमप्रकाश मुकाती को सीहोर जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि श्री मुकाती को संगठन द्वारा 2 वर्षों से यह कार्य सौंपा गया है। लगातार संगठन के लिए काम कर रहे हैं हिंदुओं को एकजुट करने पर निरंतर कार्य कर रहे हैं, और आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से रामबाबू वर्मा, गुलशन वर्मा,नितेश वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, संतोष मुकाती, मोहित वर्मा, रामपाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, ब्रजमोहन वर्मा, सुनील वर्मा , जयशंकर मुकाती, योगेश मुकाती, राहुल वर्मा, जितेन्द्र मालवीय, भैरू सिंह मालवीय, प्रीतम वर्मा,भैरू सिंह पटेल, अरुण मेवाडा, रवि मेवाडा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।