धनंजय जाट/आष्टा। हम सबको सोर ऊर्जा के लिये काम करना है। भविष्य मे सौर उर्जा के विभिन्न उपयोगों से हम बिजली, पानी आदि की बचत कर पायेंगे। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिसमे हैल्थ चैकअप एवं नियमित योग अभ्यास आदि सम्मिलित हैं।पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा कर प्रदूषण मुक्त वातावरण निर्माण करने में हम सहभागिता करें। शिक्षा के क्षेत्र मे रोजगार मूलक शिक्षा को बढावा देकर हम सहयोग एवं सेवा कार्य करें। स्त्री शिक्षा अर्थात महिलाओं को अपने स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहन एवं सहयोग दें। 

उक्त बातें इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 304 मंडल अध्यक्ष प्रज्ञा पारीक ने ऑडी चौपाटी परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।इनरव्हील क्लब की डि.मंडलाध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि पानी की बचत करने एवं विभिन्न प्राक्रतिक जल स्त्रोतों की सुरक्षा एवं सफाई के लिये प्रयास करें।

मंडला अध्यक्ष प्रज्ञा पारीक द्वारा क्लब के प्रोजेक्ट्स की सराहना की और आगे के प्रोजेक्ट के बारे में बताए और साथ ही स्वास्थ पर ध्यान देने को कहा। इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा किये गये कार्यो की सराहना कर क्लब को वर्ष 2020-21मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने के लिये  क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव सहित पूरी टीम को बधाई दी। सशक्त नारी एवं सशक्त भारत थीम पर कार्य करने पर विशेष बल श्रीमती पारीक ने दिया।

इनरव्हील क्लब 304 की मंडलाध्यक्ष प्रज्ञा पारीक अपनी अधिकारिक यात्रा पर आष्टा पधारी। इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा उनका ओडी चौपाटी पर भव्य स्वागत किया गया और उनके साथ पीडीसी वंदना वर्मा भी पधारी थी।

इनरव्हील क्लब आष्टा की मंडला अध्यक्ष प्रज्ञा पारीक के हाथो से एक बच्चे की शैक्षणिक वार्षिक फीस दी, एक जरूरतमंद महिला को गैस चुला व गैस टंकी दी गई और साथ ही पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट याशी यादव का सम्मान किया और साथ ही सभी उपस्थित पत्रकारों तथा प्राकृतिक चिकित्सा के लिए डॉक्टर दीपा पारख सुराणा का स्वागत व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव, सचिव सरोज पालीवाल, अर्चना सोनी, सुनीता सोनी, जया बोहरा, प्रतिभा नगर, आशा सोनी, डॉक्टर अर्चना सोनी, डॉक्टर चंदा जैन, अक्षिता सोनी, सुधा सेठिया, संगीता सोनी, विद्या खंडेलवाल, जयश्री शर्मा, नवदीप कौर, हेमलता सोनी, नीलम सोनी, सीमा बैरागी, किरण पारख उपस्थित थी। संचालन जया बोहरा ने तथा आभार अर्चना सोनी ने व्यक्त किया। दो नए सदस्यों को तिलक की कॉलर भी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!