सर्वधर्म समिति की अध्यक्ष बनी पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी, समिति के हर दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ होगा निर्वहन- डॉ. मीना सिंगी

dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

Updatenews247.Com/आष्टा। गत दिवस सेमनरी स्थित चर्च पर बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वधर्म समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद सभी उपस्थितजनों ने एकमत होकर पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. मीना विनीत सिंगी को सर्वधर्म समिति का नवीन अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। नवीन दायित्व मिलने पर उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी ने कहा कि आप सभी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगी। सर्वधर्म समिति का उद्देश्य विभिन्न सम्प्रदायों एवं धर्मो के लोगों को एक संगठन में लाकर उनमें पारस्परिक सौहार्द्र, भाईचारा, समरसता और एकता को सुदृढ़ बनाकर व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण, विकास तथा सृद्धि के लिए प्रयास करना है जिसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। श्रीमती सिंगी ने कहा कि सर्वधर्म समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम जैसे सर्वधर्म सभा का आयोजन, विभिन्न धर्मो के धार्मिक त्यौहारों के अवसर पर मिलन समारोह, विभिन्न स्कूलों में रांगोली एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों में सभी धर्मो एवं समुदायों के प्रति सम्मान एवं आदर की भावना जाग्रत करना आदि कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे।

नवीन समिति में अध्यक्ष पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी को बनाया गया, वहीं सचिव का कार्य ब्रदर रोहित मिंज को सौंपा गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को बैठक में उपस्थित संरक्षक मंडल के सदस्यगण फादर थॉमस पीपी, अजमतउल्लाह खां, नगीनचंद जैन, पं.अमित तिवारी, चंदा वोहरा, नवदीप कौर, शेख रईस, समिति सदस्यगण शकुंतला छाजेड़, किरण रांका, जहूर मंसूरी, परमजीतसिंह, वाल्टर विल्सन, रानू आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!