आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार- सोशल मीडिया के व्हाट्सएप एवं ट्विटर पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट के साथ वीडियो वायरल करने की शिकायत पर आवेदक के द्वारा रिपोर्ट करने पर आरोपी के विरूद्ध थाना गोपालपुर पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुये धारा 505(1)(ख) भादवि. के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

सायबर फ्रॉड की राशि वापस दिलाई:- आवेदक अमितकांत शुक्ला निवासी दांगी स्टेट सीहोर द्वारा दिनांक 04/11/2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में फ्राड होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें आवेदक को झांसे में लेकर एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया एवं फोन का रिमोट एक्सिस लेकर 22000/- रुपये का आहरण कर सायबर फ्रॉड किया गया आवेदक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में आवेदन दिया। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में सायबर सेल शाखा को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संबंधित वालेट कंपनी से पत्राचार कर आवेदक की फ्रॉड संबंधी संपूर्ण राशि खाते में जमा करवाई गई।

अवैध शराब जप्त:- थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार
कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं

सार्वजनिक स्थान पर शराव का सेवन करने पर कार्यवाही:- थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर 2 लोगों को पृथक-पृथक स्थानों से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-ए के तहत कार्यवाही की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!