अ.भा. बलाई महासभा नई दिल्ली प्रदेश-म.प्र. के तत्वाधान में 16 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पिपलियामंडी, जिला मंदसौर मे संपन्न हुआ, दहेज के खिलाफ सकारात्मक पहल

dhananjayjat29@gmail.com धंनजय जाट 7746898041

Updatenews247.Com/धंनजय जाट अखिल भारतीय बलाई महासभा के तत्वधान में 21 नवंबर को आयोजित सामूहिक विवाह मे 29 जोड़ो ने जीवन भर के लिए एक दूजे का दामन थाम लिया विवाह गायत्री परिवार शक्तिपीठ नीमच के सदस्यों के द्वारा वर-वधू को पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा श्री जयवर्धन सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामलाल जी मालवीय विधायक विधानसभा घटिया रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी ने अपने उद्बोधन में वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया हम प्रत्येक जोड़े को एक ₹1000 देने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में फिजूलखर्ची बंद होगी। अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक खींची एवं समिति के सदस्यों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है ।नरेंद्र नाहटा जी पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भी अपने उद्बोधन में कहां की इस प्रकार की विवाह सम्मेलन से समाज में जो रूढ़ीवादी है वह खत्म होंगी। विधायक रामलाल मालवीय जी ने भी वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा चौहान ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा कि इससे बाल विवाह प्रथा समाप्त होगी। सम्मानित अतिथि के रूप में नरेंद्र नाहटा पूर्व मंत्री, नव कृष्ण पाटिल पूर्व विधायक, कमल चौहान कांग्रेस प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रभारी दिनदयाल सावनेर, अखिल भारतीय बलाई महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा चौहान, भोपाल जिला अध्यक्ष संतोष हिरवे, रश्मि पांडेकर देवास गुड्डू मालवीय जिला अध्यक्ष नीमच रामचंद्र जी डॉन जिला अध्यक्ष मंदसौर धर्मेंद्र परिहार प्रदेश मीडिय प्रभारी जितेंद्र सोलंकी संगठन मंत्री, श्रीमती संतोष हिरवे संभागीय अध्यक्ष भोपाल मुकेश मालवीय तहसील अध्यक्ष नागदा नरेंद्र गंगराड़े मीडिया प्रभारी भोपाल राजेश मौर्य कोषाध्यक्ष राकेश पाटीदार, निहालचंद मालवीय, शांतिलाल मालवीय रूम हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित ने भी परिणय सूत्र में बंधे सभी नवविवाहित जोड़ों को मंगल भविष्य की कामना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक खींची संरक्षक नारायणलाल बोराणा, संयोजक जगदीश मालवीय कैलाश मालवीय दशरथ मालवीय रामचंद्र मालवीय गुड्डू मालवीय, बालमुकुंद मालवीय, झमक लाल परिहार, कमलेश मालवीय राजु मालवीय एवम समाज के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!