धनंजय जाट/आष्टा: विश्वकर्मा जयंति महोत्सव को धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाने के लिए आगामी 14 फरवरी को चल समारोह एवं विवाह सम्मेलन की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओ को लेकर विश्वकर्मा समाज द्वारा तैयारिया शुरू की गई।

श्री विश्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा में विश्वकर्मा समाज द्वारा आगामी विश्वकर्मा जयंती समारोह को बड़े ही धूम धाम से मनाने के विषय पर आवश्यक मीटिंग का आयोजन रख गया, जिसमें विश्वकर्मा जयंती पर चल समारोह एवं विवाह सम्मेलन की तैयारियो के विषय पर विचार विमर्ष किये गये तथा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की नव नियुक्त कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

बैठक में सभी उपस्थित समाजजनो द्वारा सर्वसम्मति से उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णपाल (के.पी.) विश्वकर्मा, उत्सव समिति उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह विश्वकर्मा, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, विवाह सम्मेलन समिति उपाध्यक्ष सुरेश कुमार विश्वकर्मा, मोहन लाल विश्वकर्मा, लीलाधर विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, युवा संगठन समिति अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी रवि विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया।

पद पर नियुक्त होने पर बैठक में उपस्थित विश्वकर्मा समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं सदस्यगणो द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी गई। कार्यभार संभालने पर नवनियुक्त पदाधिकारियो ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को धूमधाम व व्यापक रूप से मनाने पर सभी समाजजनो के सहयोग और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया।

इस अवसर पर समाज के गणमान्यलोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश विश्वकर्मा एडीपीओ ने की तथा संचालन मनोहरलाल विश्वकर्मा शेखूखेड़ा तथा विष्णु विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!