अमानत में खयानत करने पर मामला दर्ज :- थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम आंनदीपुरा निवासी धरम सिंह पिता जटाल सिंह 42 साल ने रिपोर्ट किया कि वायपास चौपाटी आष्टा निवासी एक आरोपी को फरियादी धरम सिंह ने 2 साल पूर्व ट्रेक्टर ट्राली व सिडिल मशीन किराये से दिया था। आरोपी ने ट्राली व सिडिल मशीन धोखाधड़ी कर बेच कर अमानत में खयानत किया। धरम सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 406 के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!