धनंजय जाट/आष्टा:- ग्राम टांडा एवं मालीखेड़ी में अरविंद- बंशीलाल धनवाल की टीम ने पिछली बार भी नालियों की साफ-सफाई करवाई थी, ओर जहां कहीं आम रास्ते पर आवागमन में बाधा देख मुरम-बोल्डर भी डलवाए।

पिछले दिनों ग्राम टांडा में डेंगू बुखार ने कई नागरिकों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसकी रोकथाम के लिए डेंगू निरोधक स्प्रे का छिड़काव भी करवाया था। ग्राम टांडा में नाली तथा आंतरिक मार्ग पर कीचड़ होने से प्रभात फेरी पथ संचलन के दौरान बड़ी परेशानी को देखते हुए ,आज ग्राम टांडा के पटेल प्रकाश मेवाड़ा, जसरथ सिंह मेवाडा के मार्गदर्शन में ग्राम टांडा की नालियों का सफाई अभियान अरविंद- बंशीलाल धनवाल ने पुनः प्रारंभ करवाया।

इस बार ग्रामीणों ने सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए, धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह मेवाडा, मदन सिंह मेवाडा, प्रताप सिंह जाट, बंशीलाल धनवाल, डां. सुभाष मेवाडा , चंदरसिंह मेवाडा, विक्रम मेवाडा, धनसिहं मेवाड़ा, सौभाग्यसिंह राजपुत , चंदरसिह राठोर , पप्पू पटेल, देवीसिंह मेवाडा , जगदीश मेवाड़ा, एलकार सिंह मेवाडा , सज्जन सिंह मेवाडा, सतिश मेवाडा, सोनू पटेल, मनीष मेवाड़ा, पूरन सिंह मेवाडा ,अंचल मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा, दिनेश, अरविन्द मेवाड़ा, भादर सिंह मालवीय, देवराज सिंह आदि कई जिम्मेदार नागरिकों ने साथ रहकर स्वच्छ भारत, गांव की नालियां स्वच्छ तो, मानव स्वास्थ्य का अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!