अजबसिंह राजपूत बच्चों के हित में- बाल अधिकारों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बाल अधिकार मित्र सम्मान से हुए सम्मानित
Updatenews 247.com/आष्टा:- अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस 20 नवम्बर 2021 के अवसर पर बाल अधिकार मित्र सम्मान समारोह में बच्चों के अधिकार के लिए अनुकरणीय कार्य करने व भिक्षावृत्ति कार्य से जुड़े बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में मुख्य भूमिका निभाने के लिए के मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बाल अधिकार मित्र सम्मान युवा विकास मंडल संस्था भोपाल के सहयोग से बचपन संस्था भोपाल द्वारा अजब सिंह राजपूत वर्तमान बीआरसी आष्टा को बाल अधिकार आयोग सदस्य बृजेश चौहान एवं महावीर मुजाल्दे एआईजी भोपाल सी डब्लू सी सदस्य श्रीमति त्रिपाठी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल आशीष भारती एवं अन्य अधिकारी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।