आष्टा:- वाल्मीकि समाज ने गुरु नानक जयंती चल समारोह का किया स्वागत
Updatenews247.Com/आष्टा:- गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर पूज्य सिंधी समाज का आष्टा नगर में निकला चल समारोह, जगह जगह कई संगठन एवं समाजसेवी द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया इसी दौरान वाल्मीकि समाज एवं राहुल वाल्मीकि मित्र मंडली द्वारा समाज एवं चल समारोह अध्यक्ष का साफा बांधकर एवं मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया इसी के साथ चल समारोह में उपस्थित समाज वरिष्ठजन का कमोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागतकर्ता में मुख्य रूप से समाज के युवाओं के साथ वाल्मीकि महापंचायत प्रदेश सचिव राहुल वाल्मीकि उपस्थित रहे।