आष्टा:- अणुवत्स संयतमुनि जी का ग्राम किलेरामा में होगा मंगलप्रवेश एवं प्रवचन
धनंजय जाट/आष्टा:- महावीर भवन स्थानक में विराजित आचार्य प्रवर उमेशमुनिजी (अणु) महाराज साहब के सुशिष्य अणुवत्स संयतमुनि जी महाराज साहब, अभय मुनिजी महाराज साहब, जयंतमुनिजी महाराज साहब, शुभेषमुनिजी महाराज साहब का चातुर्मास समाप्ति के पश्चात् आष्टा नगर से विहार होगा। पूज्यश्री के चातुर्मास परिवर्तन का सौभाग्य परमार परिवार किलेरामा को प्राप्त हुआ है। मुनिश्री स्थानक भवन से ससंघ विहार करके किलेरामा में 20 नवंबर शनिवार को प्रातः 8.30 बजे प्रवेश करेंगे, जहां पर समस्त ग्रामवासी महाराजश्री की अगवानी करेंगे उसके पश्चात् समस्त संघ का मुनिश्री के साथ ग्राम किलेरामा निवासी कैलाश परमार, मधुसुदन परमार, सुरेन्द्र परमार एडव्होकेट के निवास पर मंगल प्रवेश होगा। जहां पर पूज्यश्री के प्रवचन एवं नवकारसी का कार्यक्रम होगा। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंगलप्रवेश में पधारकर आचार्यश्री के प्रवचन का लाभ लेकर पुण्यार्जन करें।