धनंजय जाट/सीहोर:- दोराहा की शासकीय उचित मूल्य दुकान का गेहूं खुले बाजार में बिक्री की आशंका को देखते हुए नायब तहसीलदार श्री देशमुख ने कार्रवाई करते हुए अनाज से भरा वाहन जब्त किया है। श्री देशमुख ने बताया कि दोराहा से वहीं काम करने वाले हम्मालों द्वारा गेहूँ की चोरी कर उसे वहाँ से ले जाया जा रहा था। जिसकी ग्रामीणों से सूचना मिलते ही श्री देशमुख ने त्वरित कार्यवाही कर ऑटो जब्त कर दोराहा थाना को सुपुर्द किया। इस कार्यवाही की जिला आपूर्ति अधिकारी को लिखित में सूचना दे दी है।