धनंजय जाट/आष्टा:- दिनांक 09 नवम्बर  2021 को न्यायालय परिसर, तहसील आष्टा, जिला सीहोर में बाईक रैली एवं विधिक सेवा एवं नालसा की विभिन्न स्कीम की जानकारी का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, द्वारा आजादी का का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेंस कार्यक्रम’’ अंतर्गत विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के द्वारा दिनांक 09 नवम्बर  2021 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बाईक रैली एवं विधिक सेवा एवं नालसा की विभिन्न स्कीम की जानकारी  न्यायालय परिसर आष्टा, जिला सीहोर में आयोजन किया गया।  

जिसमें श्री सुरेश कुमार चैबे, प्रथम जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा  द्वारा कहा गया विधिक साक्षरता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है एवं सामान्य नागरिकों को नालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी होना आवश्यक है, जिससे लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।

इसके पश्चात बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें माननीय श्री सुरेश कुमार चैबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर आष्टा से रवाना की गई जो कि आष्टा नगर के समस्त मार्गों से होती हुई वापस न्यायालय परिसर, आष्टा में समाप्त की गई। कार्यक्रम के शिविर प्रभारी श्री मनोज कुमार भाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा ने संबोधित करते हुए रैली के उद़देश्य के बारे में बताया व संचालन किया। उक्त आयोजन में समस्त न्यायाधीशगण, आष्टा, थाना प्रभारी आष्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण, एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण सुश्री प्रिया एदलाबादकर सहायक ग्रेड-3, श्री उत्तम नारायण तिवारी, मुकेश राजपूत, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री मुकेश महेश्वरी, श्री राकेश त्रिपाठी, श्री अनिल वर्मा, श्री मुकेश राजपूत,श्री अशोक थापक, मनोहर सिंह राठौर, जीवन सिंह, राजेश शर्मा, नितीश दावा, फूलचंद मालवीय, सुरेश पाराशर, मुकेश सिसोदिया, कमलेश परते आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!