अखिल भारतीय धाकड़ महेश्वरी सभा आष्टा का अन्नकूट महोत्सव गोकुलधाम में हुआ संपन्न
Updatenews247.Com/आष्टा:- धनतेरस दीपावली एवं भाई दूज से देवउठनी ग्यारस के बीच में अ.भा. धाकड़ महेश्वरी सभा स्थानीय समिति आष्टा जिला सीहोर द्वारा अन्नकूट महोत्सव आयोजन गोकुलधाम में रखा गया। अन्नकूट में श्री कृष्ण जी को 56 भोग लगाकर महाआरती कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव को समाज के वरिष्ठ जन युवा छोटे बड़े सब ने मिलकर बड़े ही आनंद के साथ मनाया। अन्नकूट उत्सव में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मूंदड़ा, स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती नम्रता मूंदड़ा एवं दिनेश जी, समर्थ मुंदड़ा आदि अन्य सहित सभी आदरणीय वरिष्ठजनों की उपस्थिति सराहनीय रही व ललित नागोरी एवं संतोष झंवर द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही श्री राधा कृष्ण की जोड़ी एवं उनके नृत्य ने सबके मन को मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद झंवर द्वारा किया गया।