धनंजय जाट/आष्टा: दीपावली के पावन पर्व को मनाने के बाद व्यापारियों एवं किसानो ने स्थानीय लहसुन-प्याज मंडी में परम्परागत रूप से विधि-विधान पूर्वक लहसुन-प्याज जैसी नगदी फसल की पूजन की। मंडी में प्रथम किसान रितेश पिता हरिनारायण ग्राम श्यामपुरा द्वारा लायी गयी लहसुन 6101/- रूपये की उच्चतम बोली में खरीदी गयी जिसे अजय मोहनलाल कुशवाह ट्रेडिंग द्वारा खरीदी गयी।
लहसुन-प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा इस मौके पर मन्त्रोचार के बीच प्रथम किसान रितेश एवं व्यापारी अजय कुशवाह का साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह सौंपकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि क्षेैत्रीय विधायक श्री रूगनाथसिंह मालवीय द्वारा सभी व्यापारियों व किसानो को दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हमारी लहसुन-प्याज की मंडी उत्तरोत्तर उन्नति करें ऐसी नववर्ष में कामना करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने भी सभी उपस्थितजनों को शुभकामनाये देते हुये कहा कि लहसुन-प्याज फसल ने क्षेत्र के किसानो के उन्नति के द्वार खोले है। स्थानीय व्यापारीगण व किसान इस मंडी के आधार स्तम्भ है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह द्वारा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मंडी सचिव राजेश साकेत के सहयोग की भी सराहना की। व्यापारी संघ द्वारा विधायक श्री मालवीय, पूर्व नपाध्यक्ष श्री परमार, मंडी सविच श्री साकेत के साथ ही प्रदीप प्रगति,श सुभाष नामदेव, कुमेरसिंह मिट्ठूपुरा, बाबूलाल मालवीय, भगवानसिंह मेवाड़ा, मंडी प्रभारी मोहन मालवीय, नरेन्द्र माहेश्वरी, लेखापाल राजमल चौहान, मंडी निरीक्षक अतुल राठौर, स्थापना प्रभारी हरिबाबु, वीरेन्द्र राठौर, मोतीलाल, जीवनसिंह, दिनेश सोनी के साथ ही सभी मौजूद पत्रकारगणों का भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संघ के सचिव साबिर राईन, उपाध्यक्ष जफर राईन, प्रवक्ता अफसर जहीरी, मनोज कुशवाह, मोहनलाल कुशवाह, बाबू कुशवाह, जगदीश कुशवाह, आशिक मामा, शंकर पाटीदार, अजीज पठान, तारिक मौलाना, सुशील कुशवाह, धर्मेन्द्र ठाकुर, बीएस ठाकुर, आजाद भाई, जुबेर राईन, रियाज राईन, वसीम राईन, अफसर राईन, हंसराज कुशवाह, शेख तारीख, शेख खलील, फुल्लू भाई, हसीम राईन, सलमान राईन, विनोद कुशवाह, निखिल कुशवाह मौजूद थे।