धंनजय जाट/आष्टा:- विधानसभा क्षेत्र के जीवनदायिनी माँ पार्वती के सुरम्य तट पर स्थित अतिप्राचीन भगवान शंकर के मंदिर के शिखर पर, नंदि महाराज के मंदिर के शिखर पर, बजरंगवली हनुमान जी के मंदिर के शिखर पर, महाकाली माता के मंदिर के शिखर पर ध्वज निशान चढ़ा कर दीपावली के पावन पर्व पर्व पर सभी के सुख समृद्धि की कामना कर पूजन अर्चन करने का सौभाग्य पुण्योदय से प्राप्त हुआ
इस अवसर पर शंकर मंदिर जी के वरिष्ठ पुजारी महंत गिरी राजवीर जी गोस्वामी का शाल श्रीफल एवं भेंट द्वारा स्वागत सम्मान करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर गोपाल सिंह इंजीनियर पूर्व काँग्रेस विधानसभा प्रत्याशी, महंत राजवीर जी गिरी गोस्वामी, संत किन्नर देवसेना, अलका यादव, योगेंद्र ठाकुर, प्रभात धाड़ीवाल डायरेक्टर आल इंडिया व्यापारी संघ, सुरेश सोनी, फूलचंद कचनेरिया, सुजान परमार पत्रकार, गोविंद श्रीवास्तव, राजा मेवाड़ा, मोहन मेवाड़ा, संतोष साहू, सुनील मेवाड़ा, विवेक दुबे, धर्मेंद्र परिहार, दिव्य धाड़ीवाल, आदि सहित श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।