धनंजय जाट आष्टा:- दीपावली पर्व के अवसर पर आष्टा युवा सगठन के सदस्यों ने मुस्कान अभियान के तहत बेघर व गरीबों के बीच पहुंचकर उन्हें पैकेज के रूप में दीपावली का उपहार दिया।

ताकि उनको भी दीपावली की खुशियां मिल सके उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ सके आष्टा युवा सगठन द्वारा वितरित किए गए पैकेज में मिठाई, फटाके बच्चो के कपड़े, साड़िया, दिए, तेल, पूजन सामग्री आदि शामिल थीं।

जो कि नगर के 15 परिवार जो झुग्गी और खुले आसमान के नीचे निवास करते है उनके 40 बच्चो में वितरण किया उक्त जानकारी देते हुए आष्टा युवा सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ने बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर सगठन के सदस्यो ने बच्चो की एक छोटी सी मुस्कान अभियान के तहत निर्धन परिवार के बच्चों को एव्म कोविड़ कॉल में जिन बच्चो के सर से मा बाप का साया नही रहा ऐसे परिवारो को वितरण किया।

जिनसे उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके और उनकी कुछ समय के लिए ही सही दुखद यादे वो भूल सके।

इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा, प्रवीण बोहरा, प्रशांत शर्मा, कुशल पाल लाला, राघवेन्द्र माहेश्वरी, हरेन्द ठाकुर, अमित तिवारी, तेजसिंह जयसवाल, संजय वर्मा, अमित तिवारी, राजेश भेया कुशवाह, अशोक कुशवाह, अंकुश सोनी, अरविंद मेवाड़ा, भविष्य राठौर, संदीप राठौर, पंकज गोस्वामी, मोहित तिवारी, जसपाल गोस्वामी, मोहित सोनी, विकास जैन अर्पित सोनी, साईं कनन, भानु पालीवाल, अमूल वेदमूथा, सोनू श्रीवास्तव, पंकज जाट खाचरोद, जयदीप महेश्वरी, महेश राठी, सतीश भट, जय मूंदड़ा, रोहित सोनी, आनंद शर्मा, अंकित जसाठी, मृदुल रावत, सोनू श्रीवास्तव, प्रकाश कुशवाह, नरेन्द्र डोंगरे, दिलीप टेलर, राहुल राठौर, बंटी वर्मा सिद्धिगंज मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!