धंनजय जाट/आष्टाः- देश का हृदय मप्र प्रदेश के स्थापना दिवस पर स्थानीय टैलेन्ट इनोवेटिव स्कूल में गरिमामय तरीके से मनाया गया। दीपावली पूर्व इस अवसर पर विद्द्यार्थियों के लिये रंगोली, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
विद्द्यार्थियों ने मनमोहक रंगोली व आकर्षक पेंटिंग से सभी का मन मोह लिया।वरिष्ठ शिक्षक नंद किशोर विश्वकर्मा ने मप्र के स्थापना, स्वर्णिम इतिहास व सामान्य ज्ञान की महत्त्वपूर्ण जानकारी विद्द्यार्थियों के बीच साझा की व उनके लिए रोचक प्रश्नमंच भी रखा गया।
प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मप्र की सामान्य जानकारी होने को अति आवश्यक बताते हुए उन्हें प्रतियोगी माहौल के लिए तैयार व अग्रणी रहने के टिप्स व प्रोत्साहन दिया। तथा स्थापना दिवस एवं आगामी दीपावली पर्व की सभी को आत्मीय बधाई व शुभकामनाए दी। इस अवसर पर शिक्षकगण, समस्त सहयोगीजन व अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।