मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता
Updatenews247.Com/आष्टा:- संस्था मॉडर्न पब्लिक हा.से.स्कूल में हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीवाली की छुट्टी के पूर्व ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें सभी कक्षा के बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा अपनी प्रतिभा को रंगो के माध्ययम से उकेरा गया। प्रतियोगिता में जिन विषयों में रांगोली बनाई गई। उनमें मुख्य विषय पर्यावरण सुरक्षा, नशामुक्ति, कोरोना से सुरक्षा, बेटी बचाव-बेटी पढाओं, बेटी सुरक्षा, स्वच्छ भारत, महिला सुरक्षा आदि रंगोलियो को बच्चो ने बड़े सुन्दर रूप से रंगों के माध्ययम से बनाया। संचालक मण्डल के सभी सदस्यो द्वारा सभी शिक्षकों व विद्यालय के सभी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में उपस्थित संस्था के संचालक मंडल के सदस्य व शाला परिवार के मार्ग दर्शक श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर, श्री शंकर लाल परमार संचालक श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री बी.एल.मालवीय, उपप्राचार्य श्रीमति निर्मला सारसिया, विकास चौरसिया, अंजली चौरसिया, करिश्मा चौपड़ा, अनिता विश्वकर्मा, कविता ठाकुर, बिन्दिया गोस्वामी, अंजू नावड़े, वर्षा माथुर, दिपिका मालवीय, लक्ष्मी परमार, तेजराज मेवाड़ा, मनिष चौरसिया, संदीप जोशी, रामचन्दर विश्वकर्मा, राजेश बड़ोदिया, पंकज सिंह, रवि पाठक आदि ने बच्चो की कला की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।