राजश्री महाविद्यालय रा.से.यो. इकाई ने नगर को पॉलीथीन मुक्त बनाने चलाया अभियान
Updatenews247.Com/आष्टाः- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत के तहत आज महाविद्यालय परिसर व नगर के बजरंग कॉलोनी आष्टा में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा गाडी में निस्तारण किया गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगो को पॉलीथीन के हानिकारक दुष्प्रभाव एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया एवं पॉलीथीन के स्थान पर कपडे एवं जूट के थैले का उपयोग के बारे में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय इकाई प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा, महाविद्यालय संचालक बी.एस. परमार, प्र.प्रा. अर्जून परमार, सविता बैरागी, रामवती मेवाडा, मनोज कमलोदिया, प्रहलाद मेवाडा, राहुल सेन, पुष्पा मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, मनीष सोलंकी, भैयालाल वर्मा, दीपिका जैन, दीपिका जाधव, अखिलेश सक्सेना, नेहा सेन, महेश ठाकुर, रीना चौरसिया, बहादुर सिंह व रवि मेवाडा के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्वंय सेवक विद्यार्थी आरिफ, अभिषेक, ललित विष्वकर्मा, सौभाल मालवीय, दौलत, पूजा बगाना, शिवानी, राधा, काजल, चेतना, संजना, ज्योति व मनीषा आदि उपस्थित रहे।