होली एंजेल्स हाई सेकेण्डरी स्कूल, आष्टा, जिला सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

धनंजय जाट/आष्टा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, द्वारा आजादी का का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेंस कार्यक्रम’’ अंतर्गत विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं

तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के मार्गदर्शन दिनांक 09 अक्टूबर 2021 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हाॅली एंजल हाई सेकेण्डरी स्कूल, आष्टा, जिला सीहोर में किया गया।

जिसमें सुश्री आयुषी गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा द्वारा कहा गया कि किसी महिला को शारीरिक पीड़ा देना जैसे मारपीट करना, धकेलना, ठोकर मारना, किसी वस्तु से मारना या किसी अन्य तरीके से महिला को शारीरिक पीड़ा देना शारीरिक हिंसा के अंतर्गत आता है। किसी महिला या लड़की को किसी भी वजह से अपमानित करना, उसके चरित्र पर दोषारोपण लगाना, शादी मर्जी के खिलाफ करना, आत्महत्या की धमकी देना, मौखिक दुर्व्यवहार करना।

पति का बात न करना, बच्चे न होने के लिए ताना मारना, बेटी पैदा होने पर बातें सुनाना, बैटा पैदा करने के लिए फोर्स करना, दूसरी शादी की धमकी देना, मजाक उड़ाना या फिर ऐसा कोई भी हाव भाव जो महिला को अपमानित महसूस कराए। उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू हिंसा जिस महिला के साथ हो रही है वही इस बात की शिकायत करे यह जरूरी नहीं।

महिला को जानने वाला कोई भी व्यक्ति इस बात की शिकायत कर सकता है और शिकायत करने वाले व्यक्ति को पूरी सुरक्षा दी जाएगी या फिर शिकायत करने के लिए महिला सीधे कोर्ट भी जा सकती हैै। वैसे तो घरेलू हिंसा के केस में वकील की जरूरत नहीं होती, फिर भी लीगल एक्ट के तहत निःशुल्क वकील मिल सकता है। इस विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा की सुश्री प्रिया एदलाबादकर, सहायक ग्रेड-3 में विधिक सहायता एवं अन्य योजनाओं के विषय जानकारी दी गई।

उक्त शिविर का संचालन प्राचार्य श्री शिबी वारगेसे ने किया। उक्त शिविर में श्री संदीप  परिहार, श्री अजब सिंह राजपूत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ;बी.आर.सीद्ध आष्टा, श्री मनोहर सिंह राठौर एवं विद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। शिविर के अंत विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शिविर के संबंध में आभार व्यक्त किया गया। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!