धनंजय जाट/आष्टा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, द्वारा आजादी का का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेंस कार्यक्रम’’ अंतर्गत विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश
श्री सुरेश कुमार चैबे के मार्गदर्शन दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दिल्ली वर्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा, जिला सीहोर में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती सारिका भाटी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिसके पश्चात् श्रीमती सारिका भाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा द्वारा विधिक साक्षरता एवं दहेज निषेध अधिनियम एवं घरेलू हिंसा के विषय में विस्तृत जानकारी किया।
तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा की सुश्री प्रिया एदलाबादकर, सहायक ग्रेड-3 में विधिक सहायता एवं अन्य योजनाओं के विषय जानकारी दी गई। उक्त शिविर का संचालन प्राचार्य श्री सुशील सक्सेना ने किया।
उक्त शिविर में श्री परवेज अली डायरेक्टर, बहादुर सिंह सैंधव डायरेक्टर, श्री झानसिंह डायरेक्टर, श्रीमती पायल अली डायरेक्टर, श्री अजब सिंह ठाकुर श्री मनोहर सिंह राठौर श्री अजब सिंह राजपूत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ;बी.आर.सीद्ध आष्टा विद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
शिविर के अंत श्री सुशील सक्सेना द्वारा शिविर के संबंध में आभार व्यक्त किया गया।