श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।
धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के प्राचीन श्रीनाथ मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ एवं मनमोहक भजन प्रस्तुति के साथ नाच गाकर श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में मनाया।
इसी दौरान कथावाचक पंडित श्री कन्हैया लालजी शर्मा का कुशवाह समाज प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर श्री शर्मा का स्वागत किया।
स अवसर पर कुशवाह समाज प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाह आडतियां, लव कुश जयंती के अध्यक्ष हंसराज कुशवाह,
प्रबंध समिति के युवा संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह पटेल, सब्जी मंडी के वरिष्ठ व्यापारी एवं आडतियां मनोज कुशवाह, कुशवाह समाज अहीरपुरा के प्रमुख प्रकाश कुशवाह, मनोहर कुशवाह हेमराज कुशवाह आदि उपस्थित रहे।