धनंजय जाट/सीहोर:- आजादी के अमृत महोत्सव एवं डाक सप्ताह के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा घर-घर तक डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को पहुंचाने के लिए “शुभ मंगल जीवन अभियान” प्रारंभ किया।

सीहोर शहर के टाउन हॉल में अभियान का शुभारंभ डाक सेवाएं मध्य प्रदेश परिमंडल के निदेशक डॉ. एस शिवराम ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एस शिवराम ने कहा कि बाजार में जितनी भी बीमा पॉलिसी प्रचलित है, उनमें सबसे कम प्रीमियम व अधिक बोनस डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी में ही प्रदान किया जाता है।

सहायक अधीक्षक श्री सुनील सोलंकी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रवि माने अधीक्षक डाकघर ने भी संबोधित किया।

डाक विभाग द्वारा डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री आरएस वर्मा, श्री द्वारका प्रसाद मल्होत्रा, कुमारी आयुषी जैन सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उप संभाग निरीक्षक डाकघर श्री गौरव रघुवंशी, श्री आनंद अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!