धनंजय जाट/आष्टा:- 25℅ सीट नहीं बड़ी तो करूंगा महाविद्यालय का तालाबंदी कर घेराव दी चेतावनी।
यह बात अंशु ठाकुर मुगली द्वारा शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय आष्टा के प्राचार्य डा. श्री तेजराज को कही।
बतादे अंशु ठाकुर प्रथम वर्ष की प्रवेश सीट बड़ाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है पूर्व मै भी सीट बड़ने को लेकर ज्ञापन दे चुके है।
लेकिन अभी तक सीट नहीं बड़ी। इस पर प्राचार्य ने कहा की यूनिवर्सिटी लेटर पहुँचा दिया है। दो दिन अवकाश होने की वजह से आदेश जारी नही हुआ।
आज रात तक का मांगा समय इस मौके पर ठाकुर के साथ दीपक गोस्वामी, रसीद अली सोनू विजय गगन योगेश आदि उपस्थित रहे।