धनंजय जाट:- आष्टा में आज मुस्लिम समाज द्वारा पुराने बस स्टैंड स्थित मस्जिद के सामने हज़रत मोलाना कलीम सिद्दीकी साहब की रिहाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि:-
यूपी में पिछले दिनों ऐटी एस द्वारा आलमे दीन हज़रत मोलाना पर झूठे, मनगढंत केसों में की गई गिरफ्तारी से भारत के मुस्लिम समाज मे रोष व्याप्त है।
मोलाना सिद्दीकी साहब ने देश ही नही विदेश में भी मानवता के लिए आवाज़ बुलंद की है, मोलाना साहब ने आपसी भाई चारा और देश प्रेम की बात को हमेशा सर्वो परी रखा है, उन पर जबरन धर्मांतरण के झूठे ओर मनघडंत आरोप लगाना अपराध की श्रेणी में आता है
हम आशा करते है की कलीम सिद्दीकी साहब पर लगाए गए मनघडंत, झूठे मुकदमे वापस लिए जाकर उन्है रिहा किया जावे ताकि भारत की न्यायप्रणाली पर सभी का विश्वास कायम रहे और विश्व मे हमारे लोकतंत्र एंव धर्म निरपेक्षता का सम्मान बड़े।
ज्ञापन का वाचन मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हसीब बेग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जमीयत ए उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी हारून साहब भोपाल ने संबोधित करते हुएआपसी भाईचारे, और सदभावना की बात कही।