धनंजय जाट/आष्टा। 75वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर ग्राम-खड़ी हाट में आयोजित स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा महात्मा गांधी द्वारा गाँव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में विस्तार से बताया
ODF प्लस अभियान अंतर्गत विधायक ने गाँव में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण एवं निरंतर उपयोग करने, घर से निकलने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु क्रियान्वित कार्यों जैसे कचरा संग्रहण वाहन, नाडेप कम्पोस्ट पिट निर्माण, सोख्ता गड्ढा एवं व्यक्तिगत लीच पिट निर्माण कार्यों आदि की सराहना की तथा ग्रामीणो को अधिक से अधिक संख्या में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यक संरचनाओं के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।
गंदगी से फैलने वाली बीमारियों डेंगू,मलेरिया,कोरोना आदि के बारे में ग्रामीणो से चर्चा की तथा गाँव में वायरल से पीड़ित कोई भी मरीज़ नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में किए जा रहे स्वच्छता सम्बंधी कार्यों की प्रसंशा की। जनपद पंचायत के प्रधान धारासिंह पटेल द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रामीण स्वच्छता की मुहिम में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी के साथ सभा में उपस्थित ग्रामीणो को स्वच्छता शपथ दिलवा कर स्वच्छता ही सेवा के सिद्धांत को अपनाने के लिए निर्देशित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं क्षेत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय एवं जनपद के प्रधान द्वारा ग्राम में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर (लागत-3.44 लाख) तथा कचरा पृथक्करण हेतु निर्मित सेग्रीगेशन शेड (लागत-2.30 लाख) लोकार्पण किया गया।
स्वच्छता संवाद कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं ओडीएफ़ प्लस की रूपरेखा तथा आवश्यक रणनीति के बारे में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) गौरव सिंह राठौड़ द्वारा जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत से पंचायत समन्वय अधिकारी अर्जुन सिंह ठाकुर,सचिव आशीष वर्मा,ग्राम रोज़गार सहायक अनिल मालवीय तथा ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती कृष्णा रमेश चंद वर्मा, विशेष अतिथि बहादुर सिंह,बाबूलाल वर्मा, मदनलाल भूटिया, जीवन सिंह ठाकुर, गौरीशंकर जागीदार,उपसरपंच संतोष विश्वकर्मा एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सरपंच प्रतिनिधि श्री रमेश चंद वर्मा (टोपा) द्वारा किया गया।
कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न सफ़ाई कर्मी सीताराम डुमाने एवं सुनील डुमाने को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विधायक एवं जनपद प्रधान द्वारा फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।