धनंजय जाट:- आज 30 सितम्बर-2021 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने उनि¬(का) राजेन्द्र भार्गव एवं आरक्षक खिलान को फूलमाला पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट किये गये एवं साथी शासकीय सेवकों द्वारा भी फूल माला पहनाकर भावभिनी विदाई दी गई ।
उल्लेखनीय हैं श्री राजेन्द्र भार्गव वर्ष 79 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये एवं वर्ष 1991 में प्रधान आरक्षक, वर्ष 2012 में सहायक उप निरीक्षक, वर्ष अप्रैल-2021 को उप निरीक्षक (कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत रहे, इनके द्वारा जिला रायसेन,भोपाल एवं सीहोर, एसडीओपी कार्यालय बुदनी में अपनी सेवायें दी हैं ।
इसी प्रकार श्री खिलान सिंह वर्ष 1996 को रेशम केन्द्र में भर्ती होकर पुलिस विभाग में वर्ष 2008 में आरक्षक के पद पर संविलियन होकर कोर्ट मोहर्रिर के रूप में अपनी सेवाये दी हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, डीएसपी नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, निरीक्षक माधू सिंह कनेश, निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा हैं।