धनंजय जाट/आष्टा। अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए डीएफओ डॉ अनुपम सहाय एवं एसडीओ राजेश शर्मा द्वारा वन क्षेत्र में जहां स्वयं घूम कर अधीनस्थ अमले को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं जिससे एक ओर वन क्षेत्र में भू-माफिया और अवैध कटाई पर काफी हद तक रोक लगी है ।

वहीं दूसरी ओर अवैध परिवहन ना हो इसके लिए रेंजर राजेश चौहान द्वारा दल गठित कर स्वयं अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त की जा रही है। बीती रात को भी रेंजर राजेश चौहान के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त का कार्य किया जा रहा था।

तभी गश्त दल को रामपुरा रोड के बकरा फार्म के सामने से एक मोटरसाइकिल अवैध सागौन लकड़ी का परिवहन करते हुए दिखाई दी। वन विभाग की टीम द्वारा सक्रियता के साथ तुरंत उसका पीछा किया गया। वन विभाग की टीम को देखकर सागौन लकड़ी ले जा रहा अज्ञात अपराधी घबरा गया और वाहन सहित लकड़ी मौके पर फेंक कर खेतों में भाग गया।

रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि मौके से अवैध परिवहन करते हुए एक मोटरसाइकिल एवं छह नग सागौन इमारती लकड़ी चरपट जब्त गई है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार आंकी गई है अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध प्रकरण क्रमांक 24650/12 पंजीबद्ध किया।

आरोपी की तलाश की जा रही है। वन विभाग को मिली सफलता में रेंजर राजेश चौहान डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र गहरवाल वनरक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा सुनील कनेरिया स्थाई कर्मी कैलाश वर्मा घनश्याम पांडे ओमप्रकाश मेवाडा सुरक्षा श्रमिक फरीदुद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!