धनंजय जाट/आष्टा। बुधवार को स्वर्णकार समाज की नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह बड़ा बाजार स्तिथ श्री राधा कृष्ण मंदिर में सम्पन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता गणेश सोनी मोनिका ने की साथ ही मनोहर सोनी पाँचम, लक्ष्मीनारायण सोनी गुडभेला, राधेश्याम सोनी, चंद्रशेखर सोनी गुड्डू भईया मुख्य अतिथि रहे।

सर्वप्रथम श्री राधा कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। समारोह में पूर्व समाज अध्यक्ष सुभाष सोनी सवारियां ने समाजजन के वरिष्ठजनों का एवं नवनियुक्त अध्यक्ष का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया साथ ही सभी का उनके कार्यकाल में दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात नवीन समाज एवं युवा अध्यक्ष को समारोह अध्यक्ष ने अपने पद की शपथ दिलाई जिसमे पूर्ण निष्ठा बिना भेदभाव के समाजहित में कार्य करने की शपथ ली, इसके साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण कर समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने एवं अजमीढ़ जयंती महोत्सव उत्साह से ओर कोविड की गाइड लाइन के साथ मनाने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर समाज नवीन अध्यक्ष कैलाश सोनी पाँचम ने कहा कि मुझे समाज द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे तन-मन-धन से समर्पित होकर निभाउंगा। वही युवा अध्यक्ष संदीप सोनी गीतांजली ने कहा कि हम हर वर्ष अजमीढ़ जयंती मनाते है लेकिन एक माह में यहां महोत्सव सम्पन्न हो जाता है जिससे समाज के लोग आपस मे मिल नही पाते इसीलिए मेरी यही कोशिश रहेगी कि समाज मे किसीके जन्मदिन, सालगिरह मंदिर में मनाई जाए।

हर माह समाजजन मंदिर में कोई आयोजन करे। इसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष सुभाष सोनी सवारियां ने नवीन अध्यक्ष को कार्यभार सौंपा। अंत मे दिवंगत हूए समाजजन को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!