नमो उपवन किया जायेगा विकसित तहत, 71 पौधें लगाने का लक्ष्य
धनंजय जाट/आष्टा। वृक्षों का होना हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी ने हमे वृक्षो का महत्व समझा दिया है। वृक्षों से हमें जीवन प्रवाह ऑक्सीजन तो मिलती ही है साथ ही हमारे सनातनी धर्मी इन्हीं वृक्षों को देवता स्वरूप पूजते भी है। वृक्षों से हम हैं हमसे वृक्ष नहीं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा समर्पण अभियान में हमने सभी ब्लॉक स्तर तक नमो उपवन विकसित करने इन उपवन में 71-71 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कर्मठ, जुझारू, विकास पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर 71 पौधों से सुज्जित नमो उपवन विकसित करने का निर्णय लिया गया है, उसी के तहत स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर 71 पौधों का रोपण किया गया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि पेड़ मानव और अन्य जीवित जीवों के अस्तित्व के लिए पृथ्वी को तंदरूस्त बनाए रखते,शुध्द पर्यावरण के लिए जरूरी हैं। वे हमें श्वांस लेने के लिए वायु, खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय प्रदान करते हैं।
वृक्ष हमें जीवित रखने और हमें एक आरामदायक जीवन प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। हमें स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। आज यहां रोपे गए सभी पौधों को वृक्ष बनाना आपकी हम सब की जिम्मेदारी है। जितने उत्साह के साथ आप कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, उतने ही दोगुने उत्साह से इनकी देखभाल कर वृक्ष का रूप देना है। ऐसा होने पर ही आपकी सार्थक मेहनत सफल हो सकेगी।इस आशय के विचार स्थानीय शहीद भगतसिंह शा. महाविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नमो उपवन के तहत पौधारोपण करते हुए प्रदेश के ऊर्जावान नेतृत्व के धनि प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने व्यक्त किए।
पौधारोपण के पश्चात सुसज्जित मंच पर विराजित माँ वीणादायिनी माता सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
तदुपरांत मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पूर्व विधायक अजीतसिंह, रंजीतसिंह गुणवान, राजीव खंडेलवाल, राकेश सुराना, बाबूलाल पटेल, कल्याणसिंह, देवजी पटेल, सुशील संचेती, उमेश शर्मा, विष्णु परमार, तारा कटारिया, ओम पटेल, संध्या बजाज, बरखा वर्मा,सुनीता राठौर, मानसिंह इलाही,
धरमसिंह वर्मा,विष्णु परमार,कृपालसिंह ठाकुर, कुमेरसिंह ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी नितीन महांकाल, महामंत्री धनरूपमल जैन, गजेन्द्र मालवीय, सुनील परमार, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, दौलत चोधरी, भगवानसिंह मेवाड़ा, राजेन्द्र केशव,सुनील परमार,पंकज राठी,प्रद्युम्न मेवाड़ा,पंकज नाकोड़ा,संजीव सोनी पांचम,दीपक मारुति,राकेश कुशवाह,नीलेश खंडेलवाल,ओम पटेल,जुगल मालवीय,कमलेश जैन, अनमोल गेहलोत, विजेन्द्र ठाकुर, मनोज वैद्य, मदन विश्वकर्मा, रूपेश पटेल, प्रताप जाट, रूपेश राठौर, रवि शर्मा, हेमंत सोनी, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, सलीम ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताजनों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर, साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन विशाल चौरसिया ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने व्यक्त किय। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, भाजपा नेतागण, कार्यकर्तागण मौजूद थे।