धनंजय जाट/आष्टा:- एन एस यू आई के प्रदेश सह सचिव अंशु ठाकुर मुगली और अंवेश पटेल की उपस्थिति मे आष्टा एन एस यू आई ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम आष्टा शासकीय महावििद्यालय के प्राचार्य को लिखित ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया की एडमिशन के तीनो राउंड हो चुके है, और कई बच्चों का तीनो लिस्ट मे नाम नही आने के कारण एडमिशन नहीं ले पाए है। अत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन द्वारा 25℅ सीट बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सोपा गया जिसमे मुख्य रूप से जोगेंदर् ठाकुर, आयुष मालवीय, शेख फरदीन, पवन वर्मा ढाकनी, गणेश वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।