सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट/जावर
अदनान हुसैन की रिपोर्ट/जावर। मानसून के पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। मेंटेनेंस के नाम पर भीषण गर्मी में लोगों को परेशान किया गया। अब बारिश में हवा-आंधी आने पर तार टूटने व फॉल्ट होने से बिजली गुल हो रही है इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
वैसे तो मेंटिनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते है लेकिन बिजली कटौती कर आमजन को परेशान कर कैसा मेंटिनेंस किया जाता है मेंटिनेंस किस हद तक सही किया जाता है इसका अंदाजा बार बार फाल्ट तथा बिजली कटौती से लगाया जा सकता है और कई कार्य भी प्रभावित होते है ; बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई बारिश व हवा आंधी से कही पेड़ गिर गए तो कही नगर में बिजली फाल्ट हो गयी थी।
इसलिए नगर के लोगो को बिजली नही मिल पाई।
इधर ड़ेंगू का प्रकोप भी तेजी से चल रहा है नगरवासी मच्छरों से होते रहे परेशान पूरी तरह से विधुत मंडल की पोल खुलती हुई नजर आ रही है
इस मामले में हमारे संवादाता द्वारा जावर जेई शिवराम पाली से बिजली की जानकारी चाही तो उनका कहना था हमारी और कार्य कर लिया गया है 33 केवी से अब चालू होने बाकी है और कहा कि जल्द ही बिजली चालू हो जाएगी।
वही खबर लिखे जाने तक भी बिजली नही आई थी